Big boss ott3 update: कौन-कौन नॉमिनेट हुआ है बिग बॉस ott 3 के घर में इस हफ्ते
Big boss ott3 update: जैसा कि हम सब जानते हैं कल बुधवार को जो एपिसोड दिखाया गया था बिग बॉस ओट 3 का उसमें एक नॉमिनेशन टास्क हुआ था जिसमें सभी घरवालों को गेट आउट का मेडल दे कर किन्ही दो सदस्यों को नॉमिनेट करना था घर वालों ने जिन सदस्यों को सबसे ज्यादा मैडल दे कर nominate किया उन लोगों के नाम है चंद्रिका, लव कटारिया, विशाल पांडे, शिवानी कुमारी और अरमान मलिक तो पहले ही पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं
अब देखना है इस हफ्ते घर से बेघर कौन होगा नॉमिनेशन टास्क में शिवानी कुमारी कृतिका को बुलाती है मेडल पहनने के लिए इस पर कृतिका और शिवानी की आपस में बहुत बहस बाजी भी हो जाती है इसके भी विपरीत फिर कृतिका शिवानी को ही नॉमिनेट करती है शिवानी कहती है कि आप अपने दिमाग से नहीं चलती है आप अपने पति के हिसाब से गेम खेल रहे हैं इसलिए मैं आपको नॉमिनेट कर रही हूं
बिग बॉस के घर में वैसे भी दो ग्रुप बन चुके हैं एक ग्रुप में शिवानी विशाल कटारिया और सना मकबूल जबकि एक ग्रुप अरमान, रणवीर,चंद्रिका, कृतिका, सना सुल्तान , saiketan और दीपक जी किसी ग्रुप में नहीं है ऐसे बिग बॉस के घर मैं दो ग्रुप बन चुके है