big boss ott season 3: armaan slapped vishal (अरमान ने विशाल पांडे को थप्पड़ मारा)

[web_=”armaan slapped vishal big boss ott3 archive_link=”true” archive_link_label=” https://abhikhabar.com/https-abhikhabar

armaan slapped vishal
jio cinema armaan slapped vishal
अरमान विशाल पांडेय को गुस्सा करते हुए bigboss0tt3
jio cinema
विशाल अरमान बहसबाजी
jio cinema

armaan slapped vishal big boss ott season 3: हम सब ने देखा वीकेंड के बार में अरमान ने विशाल पांडे को थप्पड़ मारा, थप्पड़ मारने की वजह यह थी अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल वीकेंड के बारे में शनिवार के दिन आई थी बिग बॉस के सेट पर जहां उन्होंने विशाल की जमकर क्लास लगाई उन्होंने कहा कि विशाल तुमने कृतिका के बारे में नेशनल टेलीविजन पर क्या कहा उस पर विशाल बोलता है मैंने क्या कहा तो पायल बोली याद करो या मैं याद दिलाओ इस पर विशाल बोलता है कि किस बारे में बात कर रही है भाभी आप तो पायल बोली कि तुम और कटारिया बैठकर क्या बातें कर रहे थे कृतिका के बारे में तब विशाल बोलता है वह तो मैं जेनुइनली बोला था पायल बोली नहीं तुम्हारे इंटेंशन गलत थे इस पर पायल बोलती है कि मैं बताती हूं क्या हुआ था तुमने कटारिया के कानों में कहा था कि मुझे कृतिका भाभी अच्छी लगती है या मुझे कृतिका भाभी पसंद है फिर इतने में अनिल कपूर कटारिया को बोलते हैं कि कटारिया तुम बताओ सच बात क्या है इस पर कटारिया बोलता है कि सर यही बात हुई थी इसने बोला था कि मुझे कृतिका भाभी अच्छी लगती है लेकिन इस पर विशाल बोलता है कि मैं गलत वे में नहीं कहा था मैंने एक अच्छे इंटेंशन के साथ यह कहा था फिर पायल मलिक चली जाती है उसके बाद संडे का जो एपिसोड आता है उसमें दिखाया जाता है कि अरमान मलिक और विशाल पांडे की आपस में बहस बाजी होती है इसमें अरमान मलिक विशाल पांडे को थप्पड़ मार देते हैं इसके बाद रणवीर कटारिया और दीपक को कन्फेशन रूम में बुलाया जाता है और बिग बॉस उनसे पूछते हैं कि अरमान के लिए और विशाल के लिए आपस में क्या निष्कर्ष निकाला जाए तो यह तीनों आपस में डिस्कशन करते हैं उसे पर बोला जाता है कि भाई विशाल ने जो किया वह गलत किया बट अरमान ने जो किया है वह बिग बॉस के नियमों का उल्लंघन किया है इसके चलते अरमान मलिक पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हो जाते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *